प्रेमिका से मिलने आए आशिक की जमकर हुई पिटाई

मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर मारपीट कर तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी युवक के गले में पट्टा बांध कर तालिबानियों की तरह युवक से मारपीट की जा रही है और साथी आरोपी इस मारपीट का वीडियो बना रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैपूरा मामला हनुमाना थाना इलाके का बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग के संदेह को लेकर उसकी पिटाई की गई है बलदाऊ उर्फ अनुपम यादव निवासी वार्ड क्रमांक 11 हनुमना कस्बा 8 सितंबर को प्रेम प्रसंग के चक्कर में अर्जुनपुर गांव गया था। यहां प्रेमिका के भाई और उसके दोस्तों को पूरे मामले की भनक लग गई थी। ऐसे में तीन आरोपी मिलकर प्रेमी को वीरान पहाड़ी ले गए थे। जहां बेल्ट का पट्टा बांध कर क्रूरता पूर्वक पिटाई की। वारदात के बाद पीड़ित उसी दिन शाम को हनुमना थाने पहुंचा था। तब पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराते हुए आरोपी विपिन सिंह, गब्बर सिंह निवासी अर्जुनपुर और दीपक तिवारी निवासी धावा तिवरियान के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था।जिला बदर के आरोपी को जेल से छूटने के बाद हुआ प्यारहनुमना थाना प्रभारी शैल यादव की मानें तो जो वीडियो सोमवार को सामने आया है। उसमे जो पीड़ित है, दरअसल वह जिला बदर का आरोपी रहा है। 6 सितंबर को आईपीसी की धारा 386, 327 केस में जेल से छूटकर आया था। इसके दो दिन बाद वह प्रेमिका से मिलने पहुंच गय, लेकिन इसे गांव के युवकों ने पकड़ लिया।इसके पहले भी रीवा में इस तरह से कई वीडियो सामने आ चुके हैं दहशत गर्द लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं लगातार लोगों से यह आरोपी मारपीट करते हैं वीडियो बनाते हैं और उसे वायरल कर दे रहे हैं लेकिन इन आरोपियों में पुलिस का किसी भी तरह से कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है एक बार फिर इस वायरल वीडियो में रीवा में पुलिस की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं